गोल्डन हार्ट एकेडमी का परीक्षा परिणाम फिर शत-प्रतिशत


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी ने सीबीएसई के परीक्षा पूर्व की परम्परा को कायम रखते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है।
बात दें कि आज सीबीएसई ने कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणाम की घोषणा की है। प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने बताया कि इस बार भी गोल्डन हार्ट एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि मोहमद कैफ ने विज्ञान वर्ग में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅप किया है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य वर्ग में दीपक सिंघल ने 97 प्रतिशत, मुकुल मोघा ने विज्ञान वर्ग में 95.8 प्रतिशत, वासु काकरान ने विज्ञान वर्ग में 94.8 प्रतिशत, हर्ष कुमार राजपूत ने विज्ञान वर्ग में 91.6 प्रतिशत, अर्जुन सिहं पुंडीर ने विज्ञान वर्ग में 91.2 प्रतिशत, शगुन राजपूत ने विज्ञान वर्ग में 91.2 प्रतिशत, सत्यम कुमार ने विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत व दीपांशु छोकर ने भी विज्ञान वर्ग में 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है।



प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने बताया कि मोहम्मद कैफ ने जीव विज्ञान तथा पेंटिंग विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसके साथ ही इफरा मोईन और विशाल सोम ने संगीत विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसी तरह तुषार काकरान ने अंग्रेजी तथा मुकुल अहलावत ने पेंटिंग में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। श्रीमती अहमद ने सभी बच्चों की मेहनत को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता व शिक्षकों को भी बधाई दी है। संस्था के प्रबन्धनक अकील अहमद ने इस बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों व बच्चों सहित उनके अभिभावकों की संयुक्त मेहनत को श्रेय दिया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post