ग्राम मोरना सैनिटाइज

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों में 17 पॉजिटिव आए हैं, जिनमें एक युवक ग्राम मोरना का रहने वाला है। मोरना निवासी युवक के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को बेगराजपुर हॉस्पिटल  इलाज के लिए पहुंचाया। तथा अब युवक के परिवार वालों एवं युवक के मिलने वालों की सूची बनाकर तलाश जारी की जा रही है तथा युवक के परिवार वालों का सैंपल भी कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है।


प्रशासन ने ग्राम मोरना में बैरिकेटिंग करते हुए हॉटस्पॉट इलाके को एक किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह से सील कर दिया है। उसी के मद्देनजर ग्राम मोरना को ग्राम प्रधान पति शहजाद अंसारी की अंगुवाई में सैनिटाइज किया जा रहा है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव ने समस्त ग्राम वासियों से मास्क एवं सैनिटाइज का उपयोग करने की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post