शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। आज अधिशासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा कोविड-19 के चलते हॉटस्पॉट एरिया महावीर तिराहा को सैनिटाइज कराया गया एवं जो रेहड़ी एवं ठेली वाले पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे थे, उनकी पॉलिथीन को जब्त कर जुर्माना किया गया। जिन दुकानदारों व दुकानो में ग्राहकों ने फेस मास्क नहीं लगाया था, उन 12 लोगो से शासन के निर्देशानुसार 6000 /जुर्माना वसूला गया। इस अवसर पर जन जागरूकता के लिए दुकानदारों के यहां जागरूकता संबंधी पम्फ्लेट्स भी चिपकाए गए व कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील भी की गई।
अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि जो सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही करेंगे, फेस मास्क नही लगायेंगे व हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग नही करेंगे उनके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में
ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत डॉ राजीव कुमार, दिनेश कुमार ,सचिन गोयल ,सुमित कुमार, शाह आलम ,सुधीर कुमार व कोतवाली बुढाना से अजय तेवतिया व रोहित चौहान व आशीष जैन , लक्ष्मण सहित सफाई कर्मचारियों की टीम शामिल रही।
Tags
Muzaffarnagar