काल


राजीव डोगरा 'विमल' शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

मैं तूफानों से निकला हूं

मुझे आंधियों से 

अब कोई डर नहीं,

मैं महाकाल से मिला हूं 

मुझे काल से 

अब कोई डर नहीं ,

मैं अपने अस्तित्व को

मिटा चुका हूँ,

मुझे जीवन से अब 

कोई मोह नहीं।

मैं माँ काली से प्रेम

पा चुका हुँ,

मुझे दुनिया वालों से 

अब कोई स्नेह नहीं।

 

युवा कवि लेखक कांगड़ा
भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा हिमाचल प्रदेश

 

Post a Comment

Previous Post Next Post