मुख्यमंत्री ने किया उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास हेतु 2250 करोड रूपये की वाह्य सहायतित परियोजनाओं का डिजीटल माध्यम से लोर्कापण एंव शिलान्यास 


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास हेतु 2250 करोड रूपये की वाह्य सहायतित परियोजनाओं का डिजीटल माध्यम से लोर्कापण एंव शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा 298.06 करोड की लागत से मुजफ्फरनगर- बडौत मार्ग का भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एनआईसी में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक खतौली विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद उंटवाल उपस्थित थे। उमेश मलिक ने बताया कि जनपद में प्रारम्भ बिन्दु 3 किमी, राज्यमार्ग 12 (पानीपत खटीमा मार्ग) से अन्तिम बिन्दु किमी 62 प्रमुख जिला मार्ग हैं।



उन्होने बताया कि यह मार्ग मेरठ करनाल राज्यमार्ग 14 एवं कैराना-बुढाना-खतौली-प्रमुख जिला मार्ग 22 से जुडता है। इस मार्ग का चौडीकरण हो जाने से दिल्ली से हरिद्वार वाया बागपत, बडौत, मुजफ्फरनगर होकर जाना आसान हो गया है। उन्होने बताया कि इससे तावली, हरसौली, काकडा, पापर डौली, शाहपुर, उमरपुर, शाहडब्ब्र, भसाना, बिटोडा, दाह एवं बामनौली लाभान्वित होगे। यह मार्ग 02 लेन विद पेब्ड शोल्डर होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।



Post a Comment

Previous Post Next Post