शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 28 से 30 जुलाई 2020 तक एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन होगा, इसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है, इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों से ऑनलाइन फोन-विडियो काॅल पर साक्षात्कार कराया जायेगा और चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि उक्त मेले में लगभग सात कम्पनियाॅं प्रतिभाग करेगी, जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एचआर मैनेजर, टेलीकाॅलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए ऑनलाईन यूजर आईडी द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की आई डी 3099 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे, इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे, तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे, परन्तु इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।