दिलीप भाटिया, रावतभाटा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा की कक्षा 12 की छात्रा प्रिया शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में 93.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साइन्स बायोलोजि वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया है। भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान मे 100 एवं जीव विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली नगर की मेधावी प्रिया का लक्ष्य डाक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना है।
मम्मी पापा टीचर्स के साथ इस सफलता का श्रेय प्रिया ने रावतभाटा के सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया को भी दिया है, जो उसके विद्यालय में 20 नवंबर 2019 को समय एवं कैरियर तथा परीक्षा प्रबंधन पर विचार व्यक्त करने आए थे। प्रिया ने कहा कि दिलीप अन्कल के मार्गदर्शन का योगदान उसके कैरियर के लिए महत्वपूर्ण है।
Tags
miscellaneous