शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की जांच होगी।
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिला स्तर पर कमेटी गठित की जाये तथा प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच हो। जिला स्तर पर गठित कमेटी में एडीएम, डीआईओएस, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायता प्राप्त कॉलेज प्रधानाचार्य तथा मंडलीय उच्च शिक्षा निदेशक शामिल होंगे, जो जनपदों की कमेटी के नोडल अफसर होंगे।
Tags
UP