शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि ये गौरवान्वित क्षण है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रहें हैं। श्रीराम काॅलेज के अध्यक्ष एनजी मजूमदार ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। साथ ही इस क्षेत्र में जिम्मेदार, सजग एवं विवेकशील पत्रकारों एवं जनसंचारों की जरूरत है, जो देश एवं समाज के उत्थान एवं विकास में कार्य करें। अतः पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों में पत्रकारिता के मूल्यों नैतिकता एवं सिद्धान्तो को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह गर्व की बात है कि हमारे संस्थान से पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्राप्त कर हमारे विद्यार्थी देश के अलग-अलग मीडिया संस्थान में सेवा प्रदान कर राष्ट्रहित में कार्य कर रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर विभाग को बधाई देते हुये कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में प्रवक्ताओं का विशेष योगदान है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह संस्था पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियो को सशक्त बनाने के लिये निरन्तर कार्यरत है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार से जुडे व्यवसायिक कौशल को भी विकसित कर अपने भविष्य को सशक्त बनाने के लिये केन्द्रित है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है जरूरत है तो बस इतनी कि शैक्षिक संस्थान क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये प्रेरित करे और उनकी क्षमताओं को विकसित कर नवआकार दें।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, एडमिशन इंचार्ज नीतू सिंह, विभाग की प्रवक्ता वैशाली रस्तोगी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता तथा शिव कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।