वन महोत्सव पर हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया, औषधीय पौधे रोपित किए


शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। वन महोत्सव (01 जुलाई-07 जुलाई) के अवसर पर आज 5 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक हर्बल गार्डन का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विक्रांत तेवतिया, सहारनपुर मंडल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी प्रभारी तथा ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत डॉ राजीव कुमार  द्वारा तुलसी, घृतकुमारी, करी पत्ता, पत्थरचट्टा ,अशोक, हार सिंगार व सदाबहार औषधीय पौधे रोपित किए गए । इस अभियान में डॉक्टर भानु प्रताप,  डॉ नितिन, सतीश गोयल ,संजीव बंसल , संजीदा ,अजमा, शिरीन, रोहिताश  व सतीश शामिल रहे ।

नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने बाय कि हर्बल गार्डन के माध्यम से परिसर में सुंदरता के साथ साथ जरूरतमंद /मरीज औषधीय पौधो का लाभ उठा पाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा अध्यक्ष नगर पंचायत बुढाना से स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मरीजो व तीमारदारों के लिये वाटर कूलर व बैंच की मांग रखी गई, जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने स्वीकार किया। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क व शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post