शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के राष्ट्रीय फुटबॉल कोच और क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष, हेड कोच उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, उत्तराखंड सुपर लीग के टेक्निकल डायरेक्टर और कांसेप्ट मेकर, सीबीएससी सुब्रतो मुखर्जी अंतराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर, साई और एसएसपीएफ कॉर्डिनेटर, उत्तराखंड आंदोलनकारी, विश्व सेवा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता, 5 अंतर्राष्ट्रीय, 21 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित व खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित विरेन्द्र सिंह रावत को खेलों मास्टर गेम्स फाउंडेशन इंडिया, नई दिल्ली के महासचिव व पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने मेल के द्वारा रावत को नियुक्ति पत्र दिया है।
रावत के पूर्व मे किए गए खेल के विकास के लिए पूरे भारत वर्ष मे उचित कार्य करने पर, हज़ारों खिलाड़ी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाने पर खेलों मास्टर गेम्स फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष व मुंबई हॉकी एसोसिएशन के महासचिव राम सिंह राठौर, दिल्ली फुटबाल एसोसिएशन के सचिव व पूर्व नैशनल खिलाड़ी हेम चंद, फाउंडेशन से जुड़े अनगिनत ओलिंपियन, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सदस्य, पद्मश्री से सम्मानित सदस्यों ने रावत को बधाई और शुभकामनायें दी है।
विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबाल, शूटिंग, कुस्ती, टेबल टेनिस, हॉकी, वालीबॉल, बास्केटबाल, नेट बाल की प्रतियोगिता नवंबर 2020 मे प्रारंभ होगी सर्वप्रथम स्टेट प्रतियोगिता होगी उसके बाद नैशनल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता मे 30 प्लस से 35, 35 प्लस से 40, 40 प्लस से 45, 45 प्लस से 50, 50 plus से 55 प्लस, 55 प्लस से 60 प्लस, 60 प्लस से 65 प्लस, 65 प्लस से 70 प्लस, 70 प्लस से 75, 75 प्लस से 80 तक कि उम्र के कोई भी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है।
श्री रावत ने कहा कि जो भी कर्मठ खिलाड़ी, कोच और जो खेल के प्रति समर्पित है, उनको जो आयोजित होने वाले 10 खेल का स्टेट कॉर्डिनेटर बनाया जायेगा।
Tags
miscellaneous