अमजद ‘रजा’, भोपा। अल सुबह कूड़ा डालने गयी युवती के साथ दूसरे सम्प्रदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और दोनो ओर से जमकर पथराव हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शरारती तत्वों को हिरासत में लेकर स्थिति को बामुश्किल सम्भाला।
मामला जिले के थाना भोपा क्षेत्रान्तर्गत गाँव कासमपुरा का है। भाजपा नेता सतनाम बंजारा ने बताया कि गाँव के ही पिंटू बंजारे की पुत्री आज सुबह घर का कूड़ा डालने के लिये बस्ती से बाहर गयी थी। जहाँ निकटवर्ती गांव नंगला बुजुर्ग निवासी युवक मोनिस पुत्र मुनीम मलिक दौड़ लगा रहा था। आरोप है कि मोनिस ने युवती के छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फब्तियां भी कसी। उक्त घटना के बार में जब युवती ने घर जाकर परिजनों को बताया तो गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। युवक के साथ मारपीट की खबर जब मोनिस के गांव नंगला बुजुर्ग में पहुँची तो सैंकड़ो ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आरोप है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में मस्जिद से ऐलान करते हुए मोनिस को कासमपुरा के लोगों द्वारा जबरन पकड़ने और मारपीट की बात कहते हुए सभी से कासमपुरा चलने का आहवान किया था। कासमपुरा पहुंचकर दोनो ओर के ग्रामीणों में पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और शरारती तत्वों को हिरासत में लेकर स्थिति को बामुश्किल नियन्त्रित किया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की। अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया गया है। अब गांव में स्थिति नियंत्रण में है।