शि.वा.ब्यूरो, नोएडा। ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक पुलिस चैकी क्षेत्र में कई जगह झाड़ियों में सेक्स रैकेट का धंधा खुलेआम जोरों पर है और पुलिस-प्रशासन इस नापाक धंधे को बंद करवाने में नाकाम साबित हो रहा है।
सरकार की मंशा और शासन के निर्देश आजकल सूरजपुर थाना पुलिस की ठोकरों में है। पुलिस की नाक के नीचे झाड़ियों में सेक्स रैकेट का धंधा जोरों पर है। इतना ही नहीं को चलाने वाला एक सफेदपोश खुलेआम खुद को एक पार्टी का नेता बताते हुए सैक्स रैकेट को चलवा रहा है।
जानकारों की मानें तो बिना नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल सवार युवक खुद को एक पार्टी का नेता बताते हुए सेक्स संचालिका को शह दे रहा है कि पुलिस की जिम्मेदारी मेरी हैए तुम खुलेआम अपना कार्य करती रहो।
Tags
miscellaneous