सीएमएस कानपुर रोड के जय जगत पार्क में 1 जुलाई को 55,000 छात्रों के पाँच प्रतिनिधि छात्र करेंगे वृक्षारोपण का शुभारम्भ

लखनऊ। 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत 30 करोड़ पौधों का रोपण किये जाने का लक्ष्य है। इसी वृहद वृक्षारोपण की प्रेरणा से प्रेरित होकर सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने वृक्षारोपण का निर्णय लिया है। यह वृक्षारोपण 1 जुलाई वृहस्पतिवार को प्रातः 8.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस स्थित जय जगत पार्क में किया जायेगा, जिसमें सीएमएस के 55000 छात्रों के पाँच प्रतिनिधि छात्र वृक्षारोपण कर हरी-भरी धरती का अलख जगायेंगे एवं जनमानस को आक्सीजन की महत्ता का संदेश देंगे। इस वृक्षारोपण समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी व प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक एवं सीएमएस के सभी कैम्पसों की प्रधानाचार्या अपनी उपस्थिति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post