मुज़फ्फरनगर। आज श्रीराम काॅलेज के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति और श्रीराम काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के कर्मचारियों सहित लगभग 350 नागरिको निःशुल्क टीकाकरण से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री, कौशल विकास और व्यवसायिक शिक्षा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश शासन रहे।
सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत श्रीराम काॅलेज और जिला स्वास्थ्य समिति मुज़फ्फरनगर ने 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किया। जिसमें श्रीराम काॅलेज के स्टाॅफ मेंबर्स, उनके परिजनों और शहर के अनेक लोगों ने पंजीकरण कराकर टीकाकरण कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री, कौशल विकास और व्यवसायिक शिक्षा मंत्रालय ने फीता काटकर टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि 16 जनवरी 2021 को भारत सरकार ने कोविड-19 वायरस के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान आरंभ किया। जिसमें स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों को प्राथमिकता दी गई और उसके पश्चात् 50 वर्ष की आयु से अधिक या कुछ निर्धारित रोगों से पीडित लोगों को प्राथमिकता दी गई। अब तक देशभर में लगभग 1,17,45,552 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि 1 मई 2021 से भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि कोविड- 19 की वैक्सीन शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ने की ताकत पैदा करती है, लेकिन इसमें कुछ सप्ताह लग जाते हैं। ये मत समझें कि वैक्सीन लगा लिया तो अगले ही पल आप कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षित हो गये है। इसलिए कोविड से विरूद्ध लडाई में सभी व्यक्तियों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित कोविड गाईडलाईन्स का भी पालन करना चाहिए।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि टीकाकरण शिविर में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों तथा शिविर में सहायोग देने वाले महाविद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध न केवल भारत देश अपितु विश्व के सभी देशो में टीकाकरण अभियान चल रहा हैं। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से टीकाकरण को पूर्णतः निःशुल्क किया गया है। अतः देशवासियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाकर इस महामारी को हराने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहें प्रयासों में सहयोग करें।
शिविर को सफल बनाने में डा0 विनीत शर्मा, डीन एकेडमिक्स, श्रीराम काॅलेज, डा0 पंकज शर्मा, डीन, श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 रूपल मलिक, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, काॅमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष सी0ए सौरभ मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्रीराम काॅलेज में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0