जानसठ। ब्लॉक के दर्जनों गांव में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन बुधवार को 31 सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जानसठ सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति बेहद जागरूकता देखी गई। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह था, आधा दर्जन गांवों में लोग अपनी बारी के लिए कतार में लगे रहे। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी कुछ दिन और वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा। लोगो को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है और सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह लक्ष्य प्राप्त होता जा रहा है।
जानसठ देहात क्षेत्रों में बुधवार को 3100 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
byHavlesh Kumar Patel
-
0