जनपद में 688 निगरानी समितियों को दी जाएगी किट, कपिल देव अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत आज पूरे जनपद की निगरानी समितियों को बच्चों के लिए दवाइयों की किट देने का कार्य आरंभ किया गया। राज्यममंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जनपद के नगरीय क्षेत्र की निगरानी समितियों को दवाइयों की किट बांटकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
आज नगर के गांधी काॅलोनी स्थित गांधी वाटिका में कपिल देव अग्रवाल द्वारा बच्चों के उपचार हेतु दवाइयों की किट निगरानी समिति को दिए जाने के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया, उन्होंने आज नगरीय क्षेत्र की निगरानी समितियों को दवाइयों की किट उपलब्ध कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति अत्यंत सजग है तथा प्रत्येेक स्तर पर कोरोना की तीसरे लहर से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है इसी के अंतर्गत आज जनपद की निगरानी समितियों को दवाइयों किट बांटने का कार्य आरंभ किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कुल 688 निगरानी समितियां बनाई गई हैं, जिनमें से 498 निगरानी समितियां ग्रामीण क्षेत्र में तथा 190 निगरानी समितियां शहरी क्षेत्र में बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए 0 से 12 माह, 1 से 5 वर्ष, 5 से 12 वर्ष, तथा 12 से 18 वर्ष के लिए अलग-अलग दवाइयों की किट बनाई गई है। प्रत्येक किट में पृथक पृथक रूप से दवाइयों का उपयोग कैसे करें इसके बारे में एक पर्ची भी किट में डाली गई है। उन्होंने बताया कि यह किट प्रत्येक गांव में निगरानी समिति को दी जाएगी जो आवश्यकतानुसार इनका वितरण करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post