औषधि विभाग ने की बड़ी छापामारी, मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। औषधि विभाग को छापामारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत नकली दवा बनाने लगभग 50 लाख कीमत की बड़ी मशीनें, कच्चा माल और दवाइयां भी बरामद की गई हैं।
पुलिस व औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी अभियान के तहत नकली दवाईयां बनाने का मास्टरमाइंड व मुख्य सरगना बलराज पुत्र जनार्दन स्वरूप, मुरसलीन पुत्र शफीक उर्फ मंगा व सहदेव पुत्र कूड़ा राम को गिरफ्तार किया गया है। अवैध दवाइयों के बनाने वाला यह गिरोह लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, आगरा सहित कई अन्य शहरों में दवाईयों की सप्लाई करता था। दवाई बनाने के इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना बलराज पूर्व में भी जेल जा चुका है।
बता दें कि औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार के नेतृत्व में लगभग एक महीने के अंतराल में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post