डॉ. शम्भू पंवार, नई दिल्ली। धराधाम इंटरनेशनल के आह्वान पर विश्व स्तर पर जगह जगह धराधाम परिवार के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मृतकों व फ्रंट लाइन वर्करों को कैंडिल जला कर, उनकी आत्मा के सद्गति एवं शांति के लिए प्रार्थना की गईं।
ऑनलाइन एवं फिजिकल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित इस ऑनलाइन एवं फिजिकल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यू यन प्रतिनिधि एवम धरा गवर्नर डॉ राम कृष्ण शाह अमेरिका, धरा एम्बेस्डर अंतरराष्ट्रीय लेखक व पत्रकार डॉ.शम्भू पंवार धरा एम्बेस्डर,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. निक्की शर्मा, डॉ. विनय श्रीवास्तव, माधुरी,केशव प्रसाद श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय शान्तिदूत डॉ. सुनीता खोखर, डॉ.अमिताभ पाण्डेय, महेंद्र सिंह खोखर, डॉ. रागिनी पाण्डेय, सोमनाथ पाण्डेय, ई. धीरेंद्र सिंह, सुवर्णा कुमारी, उमेश सिंह, डॉ. एहसान अहमद, गुरु पाण्डेय, करुणेश पाण्डेय, सिद्धार्थ पाण्डेय, मिन्नत गोरखपुरी, सतीश चंद्र शुक्ला, डॉ. नीरज गुप्ता, सम्राट, ममता, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पुष्पा गरोठिया आदि ने दिवंगत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में धराधाम स्थल पर गौतम पाण्डेय के नेतृत्व में कैंडिल जला कर दर्जनों लोगों ने योगेंद्र, संतोष पांडेय, सभाजीत पांडेय, अनिल पांडेय, रमकृष्ण निषाद, अमरजीत यादव, हनुमान यादव, आशीष पांडेय, योगेश निषाद, सुभाष पांडेय, बिनोद यादव, मोनू निषाद, शेषनाथ निषाद, दिलीप पांडेय, शिशिर पांडेय, अमित निषाद, साहब यादव, भीम निषाद, योगेश पांडेय, विकास पांडेय आदि ने कोरोना काल में दिवंगत लोगो एवं शहीद फ्रंट लाइन वर्कर को कैंडिल जलाकर भाव पुष्प अर्पित किये।
केंडल जलाकर की सद्गति व शांति के लिए प्रार्थना
byHavlesh Kumar Patel
-
0