कैराना। गांव तीतरवाड़ा मैं दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने पति (पीएसी के जवान) सहित चार ससुराल वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गई है।कांधला क्षेत्र के गांव नाला निवासी शिव नारायण की बेटी स्वाति शर्मा (21) की शादी 17 जनवरी 2020 को तीतरवाड़ा निवासी पीएसी के जवान अंकुर शर्मा के साथ हुई थी। स्वाति के पांच माह की बेटी है। मंगलवार शाम करीब चार बजे किसी ग्रामीण ने नाला निवासी शिव नारायण शर्मा को सूचना दी कि उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मायके पक्ष के लोग व सीओ जितेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतका का शव चुनरी से पंखे में लटका था, जिसे पहले ही नीचे उतार दिया गया था। मृतका के गले पर फांसी के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई संदीप शर्मा ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इस मामले में मृतका के पिता शिव नारायण ने पति अंकुर शर्मा, ससुर रामकुमार शर्मा, ननद पूजा व राधा के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पति अंकुर 49 बटालियन पीएसी कैंप नोएडा में तैनात है। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।