छपार। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने घंटो nh-58 जाम कर काले कानून का पुतला फूंका और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें तीनों काले कानून वापस होने की मांग की और आए दिन पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दाम पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने, खाद पर आए दिन भाजपा सरकार रेट बढ़ा रही है उस पर भी तुरंत रोक लगाई जाए ऐसे कई मुद्दों को लेकर के भारतीय किसान यूनियन तोमर ने एनएच 58 हाईवे जाम कर और पुलिस से हाथापाई नोकझोंक के चलते काले कानून का पुतला फूंका।
इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर, पवन त्यागी, मनीष मास्टर, नीरज, पंकज, अजय त्यागी, निखिल, इल्तजा, कलीम, जमीर, बाबर आदि लोग मौजूद मौजूद रहे।
भाकियू तोमर ने हाईवे जाम, तीनों काले कानून का पुतला फूंका
byHavlesh Kumar Patel
-
0