आन लाईन शिक्षा

विनोद कुमार सीताराम दुबे,शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र। करोना महामारी के विश्व व्यापी प्रभाव का सबसे अधिक प्रभाव विद्यालई शिक्षा पर पड़ा जिसकारण अध्ययन अध्यापन विद्यालय से हटकर आन लाईन पर चली गई सरकारी नियमों के तहत शिक्षक आन लाईन लगे हुए हैं नई नई तरकीबो से बच्चों सीखा रहे हैं बच्चे भी घर बैठे शिक्षक गण से जुड़े हुए हैं महामारी से बचकर अपने घर में रहकर शैक्षणिक कार्य पूर्ण कर रहे हैं शिक्षक भी महामारी से बच घर से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं आन लाईन के माध्यम से बच्चों में शिक्षा अलख जगा रहे हैं शिक्षक व हिंदी प्रचारक भांडुप मुंबई महाराष्ट्र

Post a Comment

Previous Post Next Post