मुजफ्फरनगर। एकल विद्यालय अभियान के अंतर्गत आज संच बघरा व चरथावल का आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग का उदघाटन हनुमान चालीसा के साथ किया गया। जहां बघरा व चरथावल संच के 30-30 गांव के आचार्यों ने प्रतिभागी रहे !
सभी आचार्यों का मार्गदर्शन संभाग प्रशिक्षण प्रमुख राम मदन ने किया, जिसमें हमारे लक्ष्मी नगर के अंचल समिति अध्यक्ष अमित गुप्ता, कैमिस्ट एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, अंचल अभियान प्रमुख नवबहार, अंचल गतिविधि प्रमुख विपिन कुमार, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राहुल कुमार, श्वेता कश्यप व समस्त आचार्य उपस्थित रहे।
अमित गुप्ता ने वैक्सीनेशन को लेकर आचार्य को जागरूक किया व कोरोना महामारी की तीसरी लहर का अनुमान लगाते हुए अपने सभी 16 संच केन्द्रो पर कोरोना एकांतवास खोलने का सुझाव दिया। गांव-गांव मे चल रहे एकल ग्राम आरोग्य प्रशिक्षण के द्वारा सभी रोगो का निदान होगा। अतः सभी अपने गांव मे आरोग्य वेद के रूप मे कार्य करे।
सुभाष चौहान ने एकल अभियान के कार्यकर्ताओ धन्यवाद किया, जो गांव गांव मे जाकर आरोग्य वेद का कार्यकर रहे है। रामबदन ने सभी आचार्यों को बहुत ही सुंदर तरीके से संगठन के बारे में जानकारी दी व एकल आरोग्य हेल्पलाइन के विषय मे भी बताया। इस हेल्पलाइन से गांव के लोगो को अपनी बीमारी के बारे मे डाक्टरो के द्वारा उचित सलाह व उस बीमारी हेतु दवाई का पर्चा उन तक उपलब्ध कराया जायेगा। इस हेल्पलाइन 01141236457 मे भारत अमेरिका व इग्लेड के सभी प्रसिद्ध डाक्टर जुडे हुए है। राहुल कुमार ने प्रशिक्षण को लेकर आचार्यों को अवगत कराया। विपिन कुमार ने विद्यालय की गतिविधि को लेकर आचार्य को अवगत कराया व वर्ग समापन मंत्र के साथ संपूर्ण हुआ।
आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग का उदघाटन हनुमान चालीसा के साथ
byHavlesh Kumar Patel
-
0