पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया ढलाओ घरों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने जानसठ अड्डे से विश्वकर्मा चौक के बीच नई मंडी श्मशान घाट के पास कूड़ा घर ढलाव घर का निरीक्षण किया। वहां पर जेसीबी मशीन के माध्यम से कूड़े का डंपर भरा जा रहा था। संबंधित कर्मचारियों को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने निर्देशित किया कि कूड़ा को ढककर ले जाए, जिससे सड़क पर गंदगी ना हो। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठेकेदार का टिपर कूड़ा स्थल पर उतार रहा था, जिसे अंजू अग्रवाल के द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में यहां पर मोहल्लों से निकले हुए कूड़े को डाला गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके पश्चात वह सीधा टिपर को लेकर ए टू जेड प्लांट पर निस्तारण हेतु गया। तत्पश्चात दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post