जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को जमा करनी होगी पांच हजार जमानत राशि

सहारनपुर।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनोद कुमार ने जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए समय सारिणी के बारे में बताते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। 26 जून को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र क्रय के लिए 750 रूपये एवं जमानत के लिए 5000 रूपये की धनराशि निर्धारित की गयी है। विनोद कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 29 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते है। 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जायेंगी। उन्होने कहा कि निर्वाचन की सभी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post