फर्रुखाबाद। सट्टा माफिया की खबर प्रसारित करना पत्रकार को उस समय भारी पड़ गया, जब सट्टा माफियाओं ने पत्रकार की बाइक को कार से टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया और कार से उतर कर पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया।
जनपद की कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौधा गांव के पास पत्रकार की बाईक को कुछ सट्टा माफियाओं ने टक्कर मार कर गिरा दिया। सट्टा माफिया इतने पर भी नहीं रूके, बल्कि उन्होंने कार से उतर कर पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पत्रकार की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सट्टा माफियाओं ने हथियारों के बल पर ग्रामीणों को भी दौड़ा लिया। सट्टा माफियाओं ने कई राउंड की फायरिंग भी की।
पत्रकार का कुसूर इतना था कि उसने अपने चैनल पर सट्टा माफियाओं के खिलाफ खबर प्रसारित की थी, इसी से वे नाराज चल रहे थे। आरोप है कि सट्टा माफियाओं ने पुलिस से मिलीभगत करके पत्रकार के ऊपर हमले की वारदात को अंजाम दिया है। पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमले से पत्रकारों में रोष है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।
सट्टा माफियाओं ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0