मुजफ्फरनगर। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने शनिवार को जानसठ ब्लॉक के गांव तिसंग सहित कई गाँवो का दौरा किया और वैक्सीनेशन की स्थिति को परखा। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि हमारा उद्देश्य शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है। हालांकि लक्ष्य थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार की प्रशंसा करते हुए डॉ फौजदार ने कहा कि डॉ अशोक कुमार ने धर्म गुरुओं और समाजसेवियों के माध्यम से बड़ी मात्रा मे लोगों में वैक्सीनेशन का कार्य कराया है। इस अवसर पर डॉ फौजदार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ के प्रभारी डॉ अशोक कुमार भी थे।
सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने किया तिसंग सहित कई गाँवो का दौरा
byHavlesh Kumar Patel
-
0