मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के ग्राम मखियाली में अपनी विधायक निधि से निर्मित सड़क का समाज के बुजुर्ग व्यक्ति ऋषिपाल जी से लोकार्पण करवाया। विधायक निधि योजना अंतर्गत ग्राम मखियाली में हरिजन बस्ती में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास सीसी रोड एवं नाली की दीवार की विशेष मरम्मत कार्य का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया।
इसके बाद कपिल देव अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने इसके बाद संविधान रचियता डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण भी किया।
कपिल देव अग्रवाल ने बुजुर्ग ऋषिपाल से कराया विधायक निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण
byHavlesh Kumar Patel
-
0