राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोें के साथ बैठक आयोजित

मुजफ्फरनगर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राजीव शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में शक्ति सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम जानसठ, खतौली, बुढाना एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी से 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों को नियत कर निस्तारित कराने कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की गई। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रोसेस से तामील प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चत करें, जिससे 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post