शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। पीएलआई व आरपीएलआई महालोगिन के दौरान अफजलगढ़ में कार्यरत डाकसहायक नरेन्द्र चौहान ने आज एक दिन में ही पीएलआई प्रीमियम के रूप में 211078 रुपये जमा कराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री चौहान की उपलब्धि के लिए डाक अधीक्षक राधेश्याम ने अफजल गढ़ पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।
डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने डाक सहायक नरेन्द्र चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि नरेन्द्र चैहान द्वारा किया गया प्रदर्शन वाकई काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि मैं मंडल का मुखिया होने के नाते नरेंद्र चौहान के इस योगदान से अभिभूत हुआ हूं। श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस प्रदर्शन से बिजनौर मंडल को गौरवान्वित किया है। डाक अधीक्षक ने मंडल के सभी डाक विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे डाक सहायक नरेन्द्र चौहान से इबरत हासिल करेंगे और इसी तरह के कीर्तिमान बनाकर बिजनौर मंडल का नाम रोशन करेंगे।
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी बिजनौर डाक मंडल के अधिकारी व कर्मचारी पूरे प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में बिजनौर का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सीपीएमजी व परिक्षेत्र के पीएमजी संजय सिंह का बडा योगदान है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से ही बिजनौर डाक मंडल अच्छा प्रदर्शन करने में लगातार कामयाब हो रहा है।
महालोगिन में डाक सहायक नरेन्द्र चौहान ने बनाया कीर्तिमान, एक दिन में जमा कराई 211078 रूपये पीएलआई की प्रीमियम, डाक अधीक्षक ने किया सम्मानित
byHavlesh Kumar Patel
-
0