अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा एकीकरण आॅन लाईन 7वीं मीटिंग 16 अगस्त को

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कूर्मि कौशल किशोर आर्य ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा एकीकरण आॅन लाईन छठवीं मीटिंग 10 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। अब अगली आॅनलाइन 7वीं मीटिंग 16 अगस्त सोमवार 2021 को संध्या 7 से 9 बजे होगी। सभी राज्यों के कूर्मि मित्रों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आवश्यक मीटिंग में भाग लेने की कोशिश कीजिए। उन्होंने बताया कि 7वीं मीटिंग में भाग लेने के लिए लिंक meet.google.com/kio-zivw-eap पर किलिक करें।
उन्होंने बताया कि भारत के प्रमुख 1894 ई में स्थापित सबसे 127 वर्ष पुराने कूर्मि समाज के मातृ संगठन अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के कई गुटों में बंटे महासभा में एकीकरण करने की लगातार कोशिश कई वर्षों से की जा रही है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post