शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव' के रुप में मनाया गया 75वां स्वतंत्र दिवस

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्र दिवस समारोह ' आजादी के अमृत महोत्सव' के रुप में पूर्ण उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। लेफ्टिनेंट डॉ. लता कुमार द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में महाविद्यालय एनसीसी इकाई व रेंजर्स की छात्राओं ने देशभक्ति के रंगों से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महाविद्यालय संगीत विभाग की प्राध्यापक डॉ. राधा रानी व डॉ. शालिनी वर्मा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर समस्त को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। डॉ. भारतीय दीक्षित ने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला।
अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिवस विगत वर्षों में अपनी उपलब्धियों पर नाज़ करने का दिवस है। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए, विकास की गति में तेजी लाने के लिए हर एक नागरिक को व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे तभी स्वतंत्रता सार्थक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में एनसीसी इकाई द्वारा 13 अगस्त 2021 को आयोजित आजादी के बधाई पत्र प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा मेडल देकर पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रमों का संचालन डॉ० लता कुमार ने किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा आजादी के बधाई पत्र और आजादी के नायकों पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कैडेट्स ने रक्तदान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के संदेशों का प्रदर्शन कर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और महाविद्यालय की एनसीसी इकाई, रेंजर्स इकाई व राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा बीएड संकाय द्वारा श्रमदान और वृक्षारोपण भी किया गया। समारोह के अंत में सभी को मिष्ठान्न वितरण भी किया गया। समस्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति व सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post