स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हिमवाणी के तत्वाधान में ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित

उमा ठाकुर, शिमला। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हिमवाणी द्वारा ग्राम संगठन ग्राम पंचायत कोट शिलारु की सिलाई अध्यापिकाओं व ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रास्तों व गांव के आस -पास महिलाओं ने ज्ञानी शर्मा  की अध्यक्षता में सफाई अभियान चला कर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।
बता दें कि  इन दिनों बहुत से ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्राम पंचायत मैलन, कोटगढ़ जिला शिमला की  ग्रामीण महिलाओं द्वारा भी ग्राम पंचायत प्रधान कमला ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत देवता चतुर्मुख मैलन के प्रांगण व पंचायत घर के आस पास सफाई की तथा भांग के पौधे उखाड़कर  सामूहिक रूप से सफाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post