रोटरी भवन में रोटरी अध्यक्ष सुभाष भारद्वाज ने झंडारोहण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सरकुलर रोड स्थित रोटरी भवन में रोटरी अध्यक्ष सुभाष भारद्वाज ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव आशुतोष स्वरूप ने किया। पीडीजी के.जी. अग्रवाल को ८८ वर्ष पूर्ण करने पर सभी ने शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि आई एम ए के प्रेसिडेंट डॉक्टर एम एल गर्ग ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। डॉ रोहित गोयल, उषा गर्ग, मुकेश लाल आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। जनपद में भारत माता चैक पर शान से तिरंगा लहराया गया। ऑल इंडिया एंटी करप्शन, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म, युवा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व भारत विकास परिषद विवेक ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ समाजसेवी सुशील कुमार सिल्लो व्यापारी नेता नंदन सिंघल ने झंडा फहरा कर आजादी के दीवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करे। उपस्थित जनसमुदाय को मिष्ठान का वितरण कराया। कार्यक्रम का संचालन विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा ने संयुक्त रूप से किया रजनीश गर्ग, राजीव गर्ग, नितिन जैन, डॉक्टर संजय अग्रवाल, रविंद्र कुमार सरस्वती कंप्यूटर, कुमारी नैंसी गर्ग ने सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post