शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बालिका स्वास्थ्य क्लब गठित

शि.वा.ब्यूरो,मेरठ। उत्तर प्रदेश शासन के अति महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज 28 अगस्त को शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के दिशा निर्देशन में बालिका स्वास्थ्य क्लब का गठन किया गया।
बालिका स्वास्थ्य क्लब में महाविद्यालय मिशन शक्ति समिति संयोजक डा. लता कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र के साथ डा. मंजु रानी, एसोसिएट प्रोफेसर-अर्थशास्त्र को बालिका स्वास्थ्य क्लब का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके साथ ही डा. सुधा रानी सिंह, डा. पूनम भंडारी, डा. अलका चौधरी, डा. भावना सिंह, डा. कुमकुम, डा. गौरी को क्लब के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। क्लब के सदस्यों ने आगामी दिनों में क्लब की कार्ययोजना पर चर्चा की और महाविद्यालय में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की बात की। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज छात्राओं को बालिका संरक्षण की शपथ मिशन शक्ति प्रभारी डा. लता कुमार ने दिलवाई। प्राचार्य ने बालिका स्वास्थ्य क्लब को छात्राओं के हित में कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post