श्रीराम कालेज में एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट शत-प्रतिशत, आयुषी अग्रवाल बनी काॅलेज टाॅपर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातकोत्तर वर्ग एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आयुषी अग्रवाल ने 90.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, नवनीश भारद्वाज 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे और 80 6 प्रतिशत अंको के साथ अखिलेश तीसरे स्थान पर रहे।
पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता में करियर एक प्रतिष्ठित व्यवसाय है, जो युवाओं की बड़ी संख्या को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में पत्रकारिता एक अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ही वह साधन है, जिसके माध्यम से हमें समाज की दैनिक घटनाओं के बारे में सूचना प्राप्त होती है। रवि गौतम ने कहा कि वास्तव में पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को सूचना देना, समझाना, शिक्षा देना और उन्हें प्रबुद्ध करना है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि जो विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो अपने आस-पास, समाज, देश और विदेश में चल रही गतिविधियों से अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण स्नातक विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना स्वर्णिम करियर बना सकता है। विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने बताया कि चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में पत्रकारिता एवं संचार विभाग के स्नातकोत्तर वर्ग के एमजेएमसी तयातीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। श्रीराम ग्रुप आॅॅफ कालेजेज के निदेशक ड़ा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है, जिससे विद्यार्थियो ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज काॅर्डिनेटर डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है, अतः विद्यार्थियो को इस क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए गम्भीरता से ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह परिणाम केवल विद्यार्थियो का ही नहीं, बल्कि विभाग के प्रवक्ताओ की मेहनत भी दर्शाता है। इस अवसर पर विभाग प्रवक्ता वैशाली और शिवानी बरमन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post