शि.वा.ब्यूरो,कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा द्वारा मनाया गया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर पेंटिंग, सलोगन आदि बनाये । सभी बच्चों ने इस में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जैसे अलीशा, मानसी, श्रुति,प्रियांशा, आकृति, राशि, सुहानी, गौरव, खुशी, दीक्षा, सारांश प्रथम, पूजा,शिनाम,सिया आदि।मुख्याध्यापक प्रवेश कुमार और अन्य अध्यापकों जैसे अध्यापक राजीव डोगरा, रविंदर कुमार , ज्योतिप्रकाश, राकेश कुमार, अमीचंद, सुनील कुमार, और मैडम प्रवीण लता ने 75वे स्वतंत्रता दिवस पे सभी की शुभकामनायें दी।
ठाकुरद्वारा स्कूल के बच्चों द्वारा मनाया गया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस
byHavlesh Kumar Patel
-
0