स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का आजादी के लिए योगदान हमारे लिए अनुकरणीय

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि देश को बहुत बडे बलिदान के बाद आजादी मिली। आज हम स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और वीर शहीदों के बलिदान के कारण इस खुले वातावरण में सांस ले रहे है। इन बलिदानियों ने कितनी यातनायें झेली और अपने प्राणों को इस आजादी के खातिर न्यौछावर कर दिया। इन शहीदों के परिवारों ने कैसे अपनी कष्ट में जिन्दगी गुजारी इसका अहसास हम सभी के होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें उनका न केवल अनुसरण करना चाहिए, बल्कि हम सब लोग जिस पद पर भी कार्यरत है उस पर रहते हुए जनमानस की सेवा और स्वतंत्रता को अक्षुण रखने के लिए कार्य करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देष ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और देष विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। उन्होने कहा कि चाहें कृषि उत्पाद क्षेत्र हो या इलैक्ट्रानिक, शिक्षा, उद्योग और सभी क्षेत्रो में आषातीत प्रगति की है, किन्तु अभी कुछ क्षेत्रों में नयी तकनीक के माध्यम से ओर अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की ज़रूरत है।
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह कलैक्ट्रेट में 75वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियो-कर्मचारियों तथा जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को कार्य दिये गये उनको अच्छी तरह से पालन करे समय से अपने कार्यालय मे उपस्थित हो ओर शिकायतो का समय से निस्तारण करे, यह भी एक देश की सेवा है। उन्होने कहा कि हमें अपनी संतान, युवाओं के मन-मस्तिष्क में अपने देश की सभ्यता और संस्कृति के बीज डालने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिभाओं के पलायन को रोकने की कोशिश करे, जिससे हमारा देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का आजादी के लिए योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है, उनसे प्ररेणा लें। उन्होंने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अमर शहीदों के बलिदान व उनके त्याग की भावना को देश की भावी पीढी तक पंहुचायें, ताकि आने वाला युवा वर्ग प्ररेणा लें सकें। उन्होने कहा कि सरकारी पदों पर रहते हुए अपने दायित्वो का भली प्रकार से निर्वहन करना चाहिए तथा अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने का आज संकल्प लेने की जरूरत है ताकि स्वतंत्रता सैनानियों के सपनों को पूरा कर सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रगीत में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post