शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़। रक्षाबंधन के अवसर पर श्री बीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली राखियां बनाकर और रक्षाबंधन के अवसर पर पौधें लगाने का संकल्प लिया।
जिससे कोरोना काल में आई आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पौधे लगाएंगे और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर पर दाल-चावल, वेजिटेबल के बीजों से, पेपर से ऐसी राखियां बनाई जो पर्यावरण के लिए हितकर है। रक्षाबंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता में नर्सरीे से लेकर + 2 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक राखी बनाई । जिनमें से जसनीत कौर, सुधांशु पाल, सोनाली गुप्ता, रविंदर कुमार ,सिमरन, यशिव, आरूषी शर्मा ,प्रियंका देवी, हर्षित, उज्जवल ,सजल ,जन्नत, आयशा, दीया, सिया ,जागृति, की राखियों ने सबका मन- मोह लिया बच्चों ने राखी पर भाई -बहन के प्रेम और समर्पण पर संदेश दिए। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों और उनके अभिभावकों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए बच्चों की राखियों बनाने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और उत्साह दिखाने की प्रशंसा की।