कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सैनिक स्कूल की हीरक जयंती वर्ष के समापन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प का विमोचन

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सैनिक स्कूल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2021 तक आयोजित हीरक जयंती वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा जारी कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प का विमोचन महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, लेफ्टीनेंट जनरल राज शुक्ला, स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव, यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला सहित उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा तथा लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष मौजूद रहे।
कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सैनिक स्कूल के हीरक जयंती वर्ष के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को शिक्षा और सामान अवसर प्रदान करना आवश्यक है और देश की महिलाओं के लिए सैनिक स्कूलों के द्वार खोलना इस दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई भी दी। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया की कैप्टेन मनोज कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय अस्मिता का विषय हैं और समूचा उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल ऐसे विषय पर कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प जारी कर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की यह निश्चित ही फिलेटलिस्ट/डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए कौतूहल का विषय होगा।
बता दें कि कैप्टेन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ देश का पहला सैनिक स्कूल है। उन्होंने बताया कि यह सैनिक स्कूल ऐसा पहला सैनिक स्कूल है, जिसने बेटियों के प्रवेश के लिए अपने दरवाजे खोले हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि इस कदम का अनुसरण देश के अन्य सैनिक स्कूल भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ की छात्रायें इस वर्ष एनडीए की परीक्षा में प्रतिभाग कर रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post