शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार 21 अगस्त 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक प्रदेश में चलने वाले अभियान ‘‘महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन’’ के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम फेज-3 के अन्र्तगत आज जन्माष्टमी के उपलश्य में ऑनलाइन मटकी सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 25 छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ0 नीतू वशिष्ठ, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 नीरजा गुप्ता, कार्यक्रम संचालक दीप्ति जैन मुख्य रूप से उपस्थित रही। सभी प्रतिभागी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान स्नेहा तथा दूसरा स्थान सारा और तीसरा स्थान विधिसा को मिला। डाॅ0 अरविन्द कुमार, डाॅ0 सपना जैन, डाॅ0 नेमचंद जैन, डाॅ0 अर्चना, डाॅ0 विपिन कुमार बंसल, ई0 आशीष जैन, ई0 राहुल माहेश्वरी, डाॅ0 शिवानी चैधरी, आकाश जैन, राहुल जैन, मुकुल जैन एवं सुधीर कुमार आदि शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
श्री कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में ऑनलाइन मटकी सज्जा कार्यक्रम आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0