शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजपूत महासभा द्वारा जनपद में नवनिर्वाचित राजपूत जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों का एक भव्य अभिनंदन समारोह ठाकुर अनिल पुंडीर के फार्म पर किया गया।
अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, ठाकुर रामनाथ, ठाकुर मनोज राजपूत, ठाकुर तुषार चौहान, ठाकुर राहुल चौहान, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर तथा जिले के करीब 42 ग्राम प्रधानों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भव्य चित्र पुष्प गुलदस्ता फूल मालाओं व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राजपूत समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनके भविष्य के लिए शुभ आशीष व शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सभी राजपूत जनप्रतिनिधियों द्वारा राजपूत समाज को साथ लेकर चलने व उनके हितों की वरीयता पर ध्यान रखने का संकल्प किया गया। सोशल मीडिया पर एक समुदाय के युवक द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वाले नगला पिथौरा निवासी राजपूत युवा गोविंद का विशेष सम्मान किया गया।
अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देवबंद के विधायक कुंवर बृजेश सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह ने तथा संचालन ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट व ठाकुर अग्रिश राणा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में कॉपरेटिव बैंक खतौली के पूर्व चेयरमैन ठाकुर अशोक सिंह एडवोकेट, ठाकुर शैलेंद्र राणा एडवोकेट, ठाकुर राजेंद्र सिंह, ठाकुर सत्यपाल सिंह एडवोकेट, ठाकुर रणवीर सिंह एडवोकेट, ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर दिनेश पुंडीर, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ठाकुर सुभाष चौहान राणा, तोप सिंह, विनय पुंडीर एडवोकेट, ठाकुर सुल्तान सिंह, ठाकुर चरण सिंह तोमर, संजय राणा, सुबोध पुंडीर, सतीश पुंडीर, ठाकुर प्रदीप पुंडीर, बृजमोहन, सतीश, डॉ विनोद, ठाकुर सुभाष प्रधान, डॉक्टर आरबी सिंह, डॉक्टर ध्रुव राजावत, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, ठाकुर दिव्य प्रताप राणा, ठाकुर विनोद पुंडीर, ठाकुर गजराज सिंह, राजकुमार राणा आदि उपस्थित रहे।
राजपूत महासभा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधानों का किया भव्य अभिनंदन
byHavlesh Kumar Patel
-
0