शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुभकामना पत्र प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह और 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण और यूनिट एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के नेतृत्व में 75वें स्वतंत्रता दिवस और आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बधाई शुभकामना पत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक बधाई पत्र निर्मित किए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट खुशी शर्मा, द्वितीय स्थान कैडेट सिमरन सिसोदिया, तृतीय स्थान कैडेट उमा, कैडेट खुशी और कैडेट गीतांजलि रूहेला ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो०(डॉ०) अंजू सिंह ने कैडेट्स के कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। इसके साथ ही कैडेट्स ने राष्ट्रगान की वेबसाइट पर राष्ट्रगान अपलोड कर भारत सरकार का प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया। दोनों आयोजन में महाविद्यालय एनसीसी इकाई की 27 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।
आयोजन में अंडर ऑफ़िसर जानवी अग्रवाल, कारपोरल सुबधी, कैडेट सिमरन सिसोदिया, कैडेट उमा, खुशी सिंह, खुशी शर्मा, खुशी तथा कैडेट तनु कश्यप आदि ने सहभागिता की। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ० लता कुमार ने कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post