औषधि विभाग ने की मेडिकल एजेंसी पर कार्यवाही

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार तथा नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के द्वारा जिला परिषद मार्केट स्थित जगदीश मेडिकल एजेंसी तथा सुमित मेडिकल एजेंसी पर औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ जांच की गई।
जगदीश मेडिकल एजेंसी से औषधि विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए वही सुमित मेडिकल एजेंसी पर एक्सपायर्ड दवाइयां प्राप्त हुई। सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा सुमित मेडिकल एजेंसी पर जांच की कार्रवाई जारी है। जांच पूर्ण होने के उपरांत दोषी व्यक्तियों के ऊपर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post