शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के निर्देशन में  संगीत विभाग द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं पर सात दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिवस का विषय लोक संगीत रहा। इस कोर्स में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को लोक संगीत से संबंधित सभी गायन शैलियां जो समस्त प्रदेशों क्षेत्र से संबंधित हैं- जैसे ब्रज की होरी, रसिया, हिंडोला, मिर्जापुर की कजरी, देश भक्ति, कजरी, चैती, बारहमासा, मल्हार, राजस्थान के घूमर प्रकार झुमरिया, लूर और घूमर के बारे में जानकारी दी।
 हिंदू धर्म में किए जाने वाले संस्कार गीतों से भी छात्राओं को परिचित कराया। महाविद्यालय की एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ने एक पहाड़ी लोकगीत का भी गायन किया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ राधा रानी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post