शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सीसीएमओ डॉ महावीर फौजदार, डिप्टी सीएमओ चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, अन्य अधिकारियों एवं अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के साथ चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हर्जीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। इसी के साथ रोनी हर्जीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपकरणों एवं स्टाफ की कमी की पूर्ति भी सीएमओ डॉ महावीर फौजदार ने तत्काल निर्देशित किया।
ज्ञात है की कुछ समय पूर्व ग्राम रोनी हर्जीपुर के वर्तमान प्रधान विनोद पुंडीर ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपकरणों एवं स्टाफ की कमी की शिकायत मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान से की थी, जिस पर सुभाष चौहान ने सीएमओ डॉ महावीर फौजदार से बात की, आज उसी कड़ी में तत्काल डॉ महावीर फोजदार सीएमओ ने रोनी हर्जीपुर स्वास्थ्य उप केंद्र की सभी समस्याओं का निवारण कराया और सभी मशीनरी एवं स्टाफ की पूर्ति को निर्देशित किया। सीएमओ डॉ महावीर फौजदार की इस कार्यवाही से ग्राम रोनी हर्जी पुर के प्रधान विनोद पुंडीर संतुष्ट दिखे।
सीएमओ ने किया रोनी हर्जी पुर स्वास्थ्य उप केंद्र का औचक निरीक्षण
byHavlesh Kumar Patel
-
0