ताकि भाईयों की कलाई सूनी न रहे, रविवार के अवकाश के दिन भी डाकियों ने बांटी डाक

शि.वा.ब्यूरो, बरेली। भाईयों की कलाई सूनी न रहें, इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने इस बार रविवार का अवकाश होने के बावजूद काम पर रहते हुए डाक वितरण का कार्य किया।
परिक्षेत्र के पीएमजी संजय सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन में किसी भी भाई की कलाई राखी के बिना खाली न रहे, इसके लिए बरेली डाक परिक्षेत्र ने पूर्व से ही योजना बना ली थी, जिससे समय रहते सभी डाक वितरित हो जाये। उन्होंने बताया कि इसके लिए बरेली परिक्षेत्र के सभी डाक मंडलों ने हर स्तर पर मजबूत तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन पर राखी को समय पर पहुंचाने की तैयारी डाक विभाग ने सावन के शुरू होने के साथ ही करना आरम्भ कर दिया था। उन्होंने आमजन का विश्वास दिलाया है कि भविष्य में डाक विभाग व सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post