प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्यप्रकाश रेशू को भेजी जन्मदिन की बधाई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्यप्रकाश रेशू को जन्मदिन 15 अगस्त पर ईमेल द्वारा जन्मदिन की बधाई दी है। ज्ञात हो कि सत्यप्रकाश रेशू समय.समय पर सरकार को अपने लेख एवं नये.नये विचार भेजते रहते हैं। श्री रेशू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई बार मिलने व जनहित में वार्ता करने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में 15 अगस्त के भाषण के लिए आमजन से मांगे गये जन सुझावों के लिए सत्यप्रकाश रेशू ने 40 प्रतिशत मतदान न कर पाने वाले भी अब मतदान कर सकते है का विचार भेजा था, जिसकी खोज स्वयं सत्यप्रकाश रेशू ने की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post