शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज बैंक मुख्यालय पर वेतन भोगी के सचिव एवं संबंधित शाखा प्रबंधकों की बैठक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में सहायक निबंधक सहकारिता ने निर्देशित किया गया कि सभी समिति का संतुलन पत्र वर्ष 2020.21 प्रत्येक दशा में 31 अगस्त 2021 तक शाखा को उपलब्ध करा दे। समिति बकायादार सदस्यों पर 95 की कार्यवाही करते हुए वसूली करना सुनिश्चित करें तथा सचिव निर्धारित सीमा के अंतर्गत ही मानदेय प्राप्त करें। सहायक निबंधक सहकारिता ने कहा कि समिति सचिव बैलेंस शीट ऑडिट विभाग को सीधे ना भेज कर ए आर ऑफिस के माध्यम से प्रेषित करें। समिति की ऋण सीमा समाप्त होने से पूर्व नवीनीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की जाए। समिति प्रबंध समिति का कार्यकाल समाप्त होने से 4 माह पूर्व चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराएं। समिति सचिव संस्था मे कार्यरत स्थाई कर्मचारी होना चाहिए।
सहायक निबंधक सहकारिता के दिशा निर्देशों के साथ साथ उपस्थित बैंक सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निबंधक के निर्देशों के अनुरूप लेखा प्रणाली अपनाने तथा ऑडिट परिपालन समय अंतर्गत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा उप महाप्रबंधक उपस्थित रहे। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मोरना को मा सरस्वति की तस्वीर भेंट की गयी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
DM चंद्र भूषण सिंह ने की सहकारी वेतन भोगी समितियो में ऋण वसूली औऱ निर्वाचन आदि की समीक्षा
byHavlesh Kumar Patel
-
0