शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मंयक जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरणद्वारा लीगल एड डिफेंस कांउसिंल कार्यालय हेतु चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसिंल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसिंल 01 पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कांउसिंल 02 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।
मंयक जायसवाल ने बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दिनांक 5 सितम्बर की सांय बजें तक जमा करा सकते है। उन्होने बताया कि आवेदक आवेदन पत्र के साथ दो नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटो एवं स्वंय लिखा पता लिफाफा मय पंजीकृत टिकट संलग्न करना होगा। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि उपरान्त आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा विचार नही किया जायेगा तथा अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट upslsa.up.nic.in एंव e-Courts की वेबसाइट district.ecourts.gov.in/muzaffarnagar तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।लीगल एड डिफेंस काउसिंल’ कार्यालय हेतु 04 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित
byHavlesh Kumar Patel
-
0